अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुरू हुए : Agniveer Recruitment 2022: कौन कौन कर सकता है आवेदन जल्द देखें इस योजना की शुरुआत सरकार द्वारा की गई है किस योजना के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को सेना में भर्ती किया जाएगा और उन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है कैसे आपको आवेदन करना है और कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकता है नीचे आपको पूरी जानकारी दी गई है। यह भर्ती air force, NAVY एवं Army में की जाएगी। इस लेख के माध्यम से आपको अग्निवीर भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत online registration करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा हम आपको चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्रदान करेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे Agniveer Bharti योजना का लाभ प्राप्त करें।
Agniveer Recruitment-अग्निवीर भर्ती
सरकार द्वारा इस वर्ष 46000 अग्निवीर भर्ती सेना में की जाएगी। अग्निवीर 4 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है। 4 वर्ष के बाद अग्निवीर को retirement प्रदान की जाएगी। अग्निवीरों को ₹30000 की वेतन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अग्निवीरों को वह सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे जो अन्य सैनिकों को प्रदान किए जाते हैं।इसके तहत वायु सेना जल सेना और थल सेना तीनों में अलग-अलग सैनिकों को लिया जाएगा और सभी के लिए अलग-अलग आवेदन किए जाएंगे आवेदन आपको कैसे कैसे करना है नीचे आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है 17.5 से 23 वर्ष तक के नागरिक Agniveer Bharti Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। 4 साल की अवधि पूरी होने पर सेवा निधि प्रदान की जाएगी। जिसकी राशि 11.71 लाख रुपए की होगी। अग्निवीरों को कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह retirement के बाद रोजगार की प्राप्ति कर सकें। इसके अलावा 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी प्रदान की जाएगी।
अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल
Air Force
Particulars
Important Dates
पंजीकरण
24 June 2022 से शुरू होंगे
Online परीक्षा
पहले चरण की परीक्षा 24 July 2022 से
पहले batch का नामांकन प्रशिक्षण
3 December 2022 तक शुरू होगा
Navy
Particulars
Important Dates
Notification Release
25 June 2022 तक
पहले batch का प्रशिक्षण शुरू होगा
21 November 2022 तक
Indian Army
Particulars
Important Dates
Draft अधिसूचना जारी होने की date
20 June 2022
अलग-अलग भर्ती इकाइयों की अधिसूचना जारी होने की तारीख
चयनित अग्निवीरों की भर्ती वैसे ही की जाएगी जैसे सामान्य स्थिति में सैनिकों की भर्ती सेना में की जाती है।
सर्वप्रथम सेना के द्वारा notification जारी किया जाएगा।
अग्निवीरों को इस notification के अनुसार आवेदन करना होगा।
इसके पश्चात उनको लिखित परीक्षा देनी होगी।
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उनका physical test, साक्षरता आदि किया जाएगा।
जिसके आधार पर merit तैयार करके अग्निवीरों को सेना में नियुक्त किया जाएगा।
Agniveer Recruitment के अंतर्गत भर्तियां
सेना
पहले से दूसरे साल
तीसरे साल
चौथे साल
भारतीय थल सेना
40000
45000
50,000
भारतीय वायु सेना
3500
4400
5300
भारतीय जल सेना
3000
3000
3000
Agniveer Bharti वेतन
Year
Monthly package
In hand salary
Contribution to Agniveer corpus fund 30%
Contribution to corpus fund by government of India
1st Year
Rs 30000
Rs 21000
Rs 9000
Rs 9000
2nd Year
Rs 33000
Rs 23100
Rs 9900
Rs 9900
3rd Year
Rs 36500
Rs 25580
Rs 10950
Rs 10950
4th Year
Rs 40000
Rs 28000
Rs 12000
Rs 12000
Total contribution in corpus fund after 4 years
Rs 5.02 lakh
Rs 5.02 lakh
Air Force में आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे
Online आवेदन 24 June 2022 से आरंभ हो जाएंगे एवं 5 July 2022 तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन करने के लिए 10वीं कक्षा, 12वीं कक्षा की marksheet या 3 वर्ष का Engineering diploma final year Marksheet एवं मैट्रिकुलेशन मार्कशीट या 2 वर्ष का वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट, passport साइज कलर फोटोग्राफ, left hand thumb impression, candidate signature, parent signature आदि जमा करना होगा।
आवेदकों को 250 रु की exam fees का भुगतान करना होगा।
कैंडिडेट के पास valid Email id or Mobile no होना अनिवार्य है।
जम्मू-कश्मीर आसाम एवं मेघालय के नागरिकों को छोड़कर देश के सभी नागरिकों को adhaar नंबर दर्ज करना अनिवार्य है।
यदि किसी कैंडिडेट को influenza like symptoms होते है तो इस स्थिति में उनको एग्जाम देने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
सभी candidate को कोविड-19 guideline का पालन करना होगा।
Indian Air Force Agniveer Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार Joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीरों की नियुक्ति जनरल ड्यूटी, टेक्नीशियन, क्लर्क, मर्चेंट (दसवें) और मर्चेंट (आठवें) के पदों पर की जाएगी। अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर-वायु बनने के लिए पहले दिन करीब 3800 आवदेकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. भारतीय वायुसेना (IAF) की अग्निवीरों (Agniveer) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वायुसेना ने अपने सीएएसबी यानि सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड वेबसाइट पर अग्निपथ-वायु के नाम से एक अलग विंडो तैयार की. इस विंडो पर जाकर अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए –
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agneepathvayu.cdac.in पर जाएं।
उसके बाद आवेदन पत्र भरें।
उसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
उसके बाद आवेदन पत्र प्रिंट करें।
अग्निवीर भर्ती आवेदन से संबंधित दिशा निर्देश (NAVY)
NAVY की आधिकारिक website के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसके पश्चात आधिकारिक website पर अपना registeration करवाना होगा।
आवेदन जमा करने से पहले यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि आवेदन form में सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरी हुई हो।
अग्निवीर द्वारा अपनी पात्रता की जांच करना भी अनिवार्य है।
यदि verification की किसी भी stage पर आवेदक अपात्र पाया गया तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पश्चात अग्निवीर को select होने के लिए एक exam देना होगा।
Exam के लिए admit card आवेदक के registered email id पर पहुंचा दिया जाएगा।
इसके अलावा admit card आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी download किया जा सकता है।
अभीवीरों को physical test भी qualify करना अनिवार्य है।