UK Board 10th, 12th Result 2022 Date: आ गई डेट! इस दिन जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, मूल्यांकन प्रक्रिया तेज

UK Board 10th, 12th Result 2022 Date : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने वाला है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य तेजी से चल रहा है, इसके बाद छात्रों के मार्क्स साइट पर अपलोड किए जाएंगे.

मुख्य बातें

  • इस हफ्ते के अंत तक जारी हो सकता है उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट।
  • 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी परीक्षाएं।
  • पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य।

UK Board Class 10th, 12th Result 2022 Dateउत्तराखंड बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने वाला है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य तेजी से चल रहा है, इसके बाद छात्रों के मार्क्स साइट पर अपलोड किए जाएंगे। वहीं बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि यूबीएसई ने कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले सभी शिक्षकों के अवकाश को रद्द कर दिया है ताकि मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द समाप्त की जा सके, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट जारी कर सकता है।

छात्र यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब ढाई लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। दोनों कक्षाओं को मिलाकर करीब 13 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान टिप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UK Board 10th, 12th Result 2022 – ऐसे करें चेक

  • उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूकेबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर UK Board 10th 12th रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।

हालांकि अभी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा।

UK Board 10th, 12th Result 2021 – इतना था पासिंग परसेंटेज

पिछले साल कोरोना वायरस के भयावह प्रकोप के कारण उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट और पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया था। 12 कक्षा में कुल 99.56 छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जबकि 10वीं कक्षा का रिजल्ट 99.09 प्रतिशत था। हालांकि इस बार पासिंग परसेंटेज कम देखने को मिल सकता है, क्योंकि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई थी।

Leave a Comment