CTET July 2022 Notification: कब जारी होगा सीटेट जुलाई नोटिफिकेशन? यहां देखें अपडेट 

CTET July 2022 Notification @ctet.nic.in: इस वर्ष नोटिफिकेशन कुछ देरी से जारी किया जा रहा है. संभव है कि नोटिफिकेशन मई के अंतिम सप्‍ताह तक रिलीज कर दिया जाए. सभी जरूरी जानकारियों के साथ डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा. 

  • इसी माह जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

CTET July 2022 Notification @ctet.nic.in: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों का इंतजार अब जल्‍द खत्‍म होने वाला है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) अब जल्‍द ही शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. एग्‍जाम डेट, निर्धारित योग्‍यता और अन्‍य सभी जानकारियों के साथ डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा.

बीते वर्षों में, जुलाई सीटेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन मार्च महीने में जारी कर दिया जाता था. इस वर्ष नोटिफिकेशन कुछ देरी से जारी किया जा रहा है. संभव है कि नोटिफिकेशन मई के अंतिम सप्‍ताह तक रिलीज कर दिया जाए. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकेंगे.

CTET July 2022: ऐसे कर पाएंगे आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे CTET July 2022 के लिंक पर जाना होगा;
स्‍टेप 3: आवेदन से पहले उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में जानकारी चेक करनी होगी.
स्‍टेप 4: आवेदन फॉर्म स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, यहां अपनी जानकारी के साथ अप्‍लाई करना होगा.
स्‍टेप 5: अपना फॉर्म भर कर सब्मिट करना होगा और प्रिंट आउट लेना होगा.

सीटेट परीक्षा क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा अन्‍य प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षक पदों पर भर्ती के पात्र होते हैं. याद दिला दें कि सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता को भी अब 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है. इसका मतलब है कि एक बार परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवार आजीवन शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जाएंगे.

Leave a Comment