महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के लिए स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष के प्राइवेट फार्म जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि 10 मई से परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जिसे 25 मई तक छात्र भर सकेंगे। छात्रों द्वारा आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने व आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई है।
जासं, बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के लिए स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष के प्राइवेट फार्म जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि 10 मई से परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिसे 25 मई तक छात्र भर सकेंगे। छात्रों द्वारा आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने व आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई है। विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र सत्यापित करने की अंतिम तिथि 28 मई है। आवेदन पत्रों की हार्ड कापी विश्वविद्यालय नहीं भेजी जानी है। संबंधित महाविद्यालयों को सत्यापित कर फार्म को अपने पास सुरक्षित रखना होगा। इस वर्ष के स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष के आवेदन विवि द्वारा एवं अन्य वर्षो के आवेदन पत्र पूर्व की तरह महाविद्यालय द्वारा अनुमोदित किए जाएंगे। व्यक्तिगत श्रेणी के आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.द्वद्भश्चह्मह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ/श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग द्ग3ड्डद्वद्बठ्ठड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्घश्रह्मद्व या द्धह्लह्लश्चह्य://द्वद्भश्चह्मह्वद्बह्वद्वह्य.द्बठ्ठ पर उपलब्ध होंगे। छात्र निर्धारित परीक्षा शुल्क आनलाइन जमा कर सकेंगे।
महाविद्यालयों की जगह जिले का करना होगा चयन
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. अमित कुमार सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में इस बार स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष के व्यक्तिगत छात्रों को महाविद्यालय की जगह जिले का चयन करना होगा। व्यक्तिगत कक्षाओं बीए द्वितीय व तृतीय, एमए द्वितीय वर्ष में आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ववत रखा गया है।
45 मिनट ठप रही रुविवि की वेबसाइट
जासं, बरेली: सर्वर डाउन होने की वजह से रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट सोमवार सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक ठप रही। ऐसे में मुख्य परीक्षा के आवेदन सहित अन्य फार्म भरने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी होते ही आइटी विभाग की ओर से समस्या को दूर कर दिया गया। इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।
रिफंड के लिए रुविवि ने जारी किया लिक
जासं, बरेली: त्रुटिवश जिन छात्रों का एक से अधिक बार शुल्क भुगतान हो गया है या फिर विश्वविद्यालय की गलती से अतिरिक्त शुल्क की कटौती हो गई है, उनकी धनराशि रिफंड करने के लिए रुहेलखंड विवि ने लिंक जारी किया है। अतिरिक्त शुल्क की वापसी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अकाउंट इन्फो फार रिफंड आफ एक्सेस फीस के नाम से एक लिक प्रदर्शित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविद ने बताया कि ऐसे छात्र अपने खाते की जानकारी इस लिक पर उपलब्ध करा दें, जिससे कि उनसे लिए गए अतिरिक्त शुल्क को वापस किया जा सके।