अब MSc के साथ-साथ BA भी कर सकेंगे, जानिए डुअल डिग्री से जुड़ीं गाइडलाइंस

अब MSc के साथ-साथ BA भी कर सकेंगे, जानिए डुअल डिग्री से जुड़ीं गाइडलाइंस

छात्र अब कर सकेंगे M.sc के साथ BA , वे एक ही समय में डिप्लोमा और ग्रेजुएशन अथवा ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर दो ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में एक साथ दाखिला ले सकते हैं. जानिए डुअल डिग्री प्रोग्राम से जुड़ीं गाइडलाइंसः




नई दिल्लीः छात्र डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किसी में भी एक साथ दाखिला ले सकता है. भारतीय छात्रों के पास अब यह स्वतंत्रता है कि वे एक ही समय में डिप्लोमा और ग्रेजुएशन अथवा ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर दो ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में एक साथ दाखिला ले सकते हैं. सभी छात्र छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है

विश्वविद्यालयों को बनाने होंगे नियम

शिक्षा में यह बदलाव यूसीजी की तरफ से किए गए हैं जो भी सभी छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही अच्छे हैं अब सभी छात्र एमएससी के साथ-साथ b.a. भी कर सकते हैं. इस नए बदलाव के बाद अब विश्वविद्यालयों को अपने अटेंडेंस सिस्टम में भी व्यापक बदलाव करना होगा. एक साथ 2 डिग्री ले रहे छात्रों कि अटेंडेंस कैसे व्यवस्थित की जाए, इसके लिए नए नियम स्वयं विश्वविद्यालय बनाएंगे. 

विश्वविद्यालय को न केवल अटेंडेंस सिस्टम बनाना होगा, बल्कि परीक्षा और प्रैक्टिकल जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए भी नया कैलेंडर तैयार करना विश्वविद्यालयों का अधिकार क्षेत्र रहेगा.

अब ले सकते हैं एक साथ दो  कोर्सों में दाखिला

नई शिक्षा नीति में छात्रों के पास एक डिप्लोमा और एक UG अथवा PG करने, दो पीजी प्रोग्राम या दो अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम एक साथ करने की अनुमति है. इतना ही नहीं पीजी के छात्र अपनी पसंद के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में दोबारा एडमिशन ले सकते हैं. अगर कोई छात्र बीएससी करने के बाद एमएससी करना चाहता है और एमएससी करने के साथ वह किसी और अन्य सब्जेक्ट के साथ BA करना चाहता है तो अब मैं किसी और अन्य सब्जेक्ट के साथ BA भी कर सकता है साथ ही में वह M.sc कर सकता है/ 

 


जानिए डुअल डिग्री को लेकर गाइडलाइंस

यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बताया कि डुअल डिग्री को लेकर गाइडलाइंस हैं. छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसके एग्जाम देखते हुए समय उन्हें किसी बात की परेशानी ना होऔर अलग-अलग फोटो में अलग-अलग पाठ्यक्रम की कक्षा में कोई टकराव ना हो इस बात का सभी छात्र छात्राओं को ध्यान रखना होगा कि उसके पाठ्यक्रम में कोई प्रभाव ना पड़े. 




दोहरी डिग्री के लिए आवेदन कर रहे छात्र चाहें तो एक डिग्री फिजिकल मोड में और दूसरी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग अथवा ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. यूजीसी के मुताबिक, छात्रों के पास इसके अलावा भी विकल्प उपलब्ध हैं. छात्र चाहें तो दोनों डिग्री एक साथ एक समय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से कर सकते हैं. इस प्रकार छात्र ऑनलाइन पाठ्यक्रम में भी एक साथ 2 डिग्री ले सकता है.

सभी संस्थानों से नहीं मिलेगी डुअल डिग्री

यूजीसी के मुताबिक, ऐसा भी नहीं है कि देश विदेश के किसी भी ऑनलाइन शिक्षण संस्थान से दोहरी डिग्री हासिल की जा सकती है. इसके लिए भी विशेष गाइडलाइंस तैयार की गई है. ऑनलाइन मोड में दोहरी डिग्री या डिप्लोमा केवल उन्हीं उच्च शिक्षण संस्थानों से किया जा सकता है जिन्हें यूजीसी अथवा सांविधिक परिषद और सरकार से मान्यता हासिल है.

 

Leave a Comment