PM Kisan 11th installment : पीएम किसान योजना 11वीं किस्त अभी तक क्यों नहीं आई?

पीएम किसान योजना 11वीं किस्त अभी तक क्यों नहीं आई ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट हर 4 महीने में किसानों के खाते में जमा कर दी जाती है अब आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि हमारी PM Kisan 11th installment खाते में क्यों नहीं आई है 11वीं किसके बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं 

PM Kisan 11th installment




इस योजना का लाभ हर वर्ग के लोग ले रहे हैं पीएम किसान या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और मध्यम स्तर के किसानों को ₹6000 की न्यूनतम आय सहायता प्रदान करती है जो कि किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में तीन समान किस्तों में यह राशि वितरित की जाती है केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2019 में की थी और अब तक किसानों को पीएम किसान की10 किस्तें मिल चुकी हैं। अब, योजना की 11वीं किस्त का किसानों द्वारा इंतजार किया जा रहा है, जो कि उनके बैंक खातों में कभी भी जमा की जा सकती है.

पीएम किसान योजना लिस्ट क्यों नहीं आई?

PM Kisan Yojana 11th Installment को लेकर सभी किसानों के मन में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है कि पीएम किसान योजना की 11 किस्त अब तक क्यों नहीं आई? तो जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना की ग्यारवीं किस्त जारी न होने के पीछे कई कारण हैं। जिसके प्रमुख कारण इस प्रकार हैं:

  • पीएम किसान योजना को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के मुताबिक अब इस योजना से जुड़े सभी किसानों को अपना आधार ई-केवाईसी (Aadhaar based eKYC through OTP authentication) करवाना होगा। जो किसान अपना PM Kisan Ekyc करवाएंगे, उन्हें kisan yojana 11 kist ka paisa मिलेगा।जिन्होंने केवाईसी नहीं करवाई उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा अभी तक भी कई किसानों ने pm kisan kyc नहीं कराया है, उन्हें जल्द से जल्द की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा यह एक मुख्य वजह है आपके खाते में pm kisan yojana ki 11th kist अभी तक नहीं आयी हैअगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको केवाईसी करवाना अनिवार्य है 




KYC के लिए जाना होगा Common Service Center

  • अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगाअगर आप पीएम किसान योजना के पात्र हैं और आपने अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो आपको जल्द ही नजदीकी Common Service Center पर जाना होगा।जिससे आप इस योजना का लाभ ले सके अब तक किसान घर बैठे ही केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर पाते थे। लेकिन फिलहाल मोबाइल के जरिए ओटीपी का इस्तेमाल करने वाले ई-केवाईसी की प्रक्रिया को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है. यह फीचर दोबारा कब से शुरू किया जाएगा अभी यह नहीं बताया गया है। हालांकि, पीएम किसान की वेबसाइट के मुताबिक अब केवाईसी के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर biometric authentication देना होगा इसके बाद ही आपके  खाते में 11बी किस्त आ पाएगी 
  • :- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11th installment pm kisan scheme में देरी का दूसरा कारण Fund Transfer Order (FTO) का जनरेट न होना। जानकारी के मुताबिक राज्यों ने Request for Transfer (RFT) पर दस्तखत कर कर दिए जाते . FTO बनने के बाद किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। PM Kisan Yojana की वेबसाइट पर RFT (Request for Transfer) अगर दिख रहा है तोआपके खाते में अगली किस्त बहुत ही जल्दआने वाली है 
  • पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check करने पर ‘Rft Sign by State For 11th kist’ लिखा दिखे तोह इसमें Rft का मतलब होता है कि ‘लाभार्थी के डेटा को राज्य सरकार द्वारा वेरीफाई किया गया है। अब केवल FTO (Fund Transfer Order)ही जनरेट किया जाना बाकी है। जिसके चलते पूरी किश्त रोक दी गई है।
  • :- अगर PM Kisan official website पर आपका बैंक खाता नंबर गलत डाला गया है तो भी आपअपना बैंक खाता नंबर चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा।आप पूरी जानकारी इसके माध्यम से ले सके और Farmer Corners में जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करके आप यहां अपना आधार नंबर डालकर अपना पूरा विवरण देख सकते हैं। अगर आपके बैंक खाते की जानकारी गलत लग रही है तो उसे अपडेट कराने के लिए आपको प्रखंड के कृषि विभाग कार्यालय या पटवारी से संपर्क करकेआप बैंक खाते की गलती को, दोनों को अपनी जानकारी देकर PM Kisan Yojana में हुई गलती को सुधार सकते हैं




check pm kisan latest installment status

PMKSNY official website https://pmkisan.gov.in पर आपको फार्मर्स कॉर्नर पर जाकर Beneficiary Status ऑप्शन को चुनना है जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा।ओपन हो जाने के बाद आपको इस पेज पर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालना होगाऔर pm kisan yojana installment status आपके सामने दिखाई देगा। इस तरह आप अपनी किस्त की स्थिति देख पाएंगे। आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और।इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Registration Process

पीएम किसान योजना के तहत किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण करा सकते हैं।किसानों को योजना का लाभ मिल सके इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया निम्न प्रकार है:

चरण 1. PM Kisan portal पर जाएं https://pmkisan.gov.in/। यहां ‘किसान कॉर्नर’ पर क्लिक करें।

चरण 2. इसके बाद New Farmer Registration’ टैब पर क्लिक करें।

चरण 3. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है।

चरण 4. इसके बाद Captcha Code भरकर अपने राज्य का चयन करें।

चरण 5. अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा। यहां आपको पूछी गई जानकारी डालनी है।

चरण 6. यहां आपको अपना बैंक अकाउंट और फार्म संबंधी जानकारी दर्ज करनी है।

चरण 7. फिर सबमिट पर क्लिक करें। इसके साथ ही आपका आवेदन पंजीकृत हो जाएगा।और इस प्रकारआपका नाम पीएम किसान योजना लिस्ट में आ जाएगा



Leave a Comment