सीसीएसयू की परीक्षा में प्रश्नपत्र का समय तय होगा आज

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्याल और उससे जुड़े कालेजों में संचालित वार्षिक और नई शिक्षा नीति के तहत चल रहे पाठ्यक्रमों की परीक्षा अप्रैल से शुरू होने वाली है। इस बार परीक्षा में प्रश्नपत्र तीन घटे के होंगे या डेढ़ घटे के होंगे। इस पर बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक में इस पर निर्णय होगा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्याल और उससे जुड़े कालेजों में संचालित वार्षिक और नई शिक्षा नीति के तहत चल रहे पाठ्यक्रमों की परीक्षा अप्रैल से शुरू होने वाली है। इस बार परीक्षा में प्रश्नपत्र तीन घटे के होंगे या डेढ़ घटे के होंगे। इस पर बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक में इस पर निर्णय होगा।

विश्वविद्यालय की परीक्षा में तीन घंटे के प्रश्नपत्र होते थे। कोविड की वजह से प्रश्नपत्रों का समय डेढ़ घंटे कर दिया गया। इसके साथ ही प्रश्नों की संख्या भी कम कर दी गई थी। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर की परीक्षा अभी डेढ़ घंटे की हो रही है। अप्रैल के पहले सप्ताह से नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होने वाली है। जबकि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से वार्षिक प्रणाली के पाठ्यक्रमों की परीक्षा शुरू होगी। इन दोनों परीक्षाओं में प्रश्नपत्र तीन घंटे के रहेंगे या कोविड की वजह से छात्रों की पढ़ाई पर जो असर पड़ा है, उसकी वजह से इस बार भी डेढ़ घंटे की परीक्षा कराई जाएगी। इस पर परीक्षा समिति बुधवार को होने वाली बैठक में निर्णय करेगी।

एनईपी में 83 हजार, वार्षिक में दो लाख छात्रों के भरे गए फार्म

नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर में 83 हजार परीक्षा फार्म भरे गए हैं। इसके परीक्षा फार्म भरने की तिथि खत्म हो गई है। जबकि वार्षिक प्रणाली के तहत संचालित पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म 26 मार्च तक भरे जाएंगे। अभी तक इसमें दो लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म भरे गए हैं। बहुत से छात्रों के अभी भी परीक्षा फार्म नहीं भरे गए हैं। ऐसे में इसकी परीक्षा की तिथि बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Comment