यूपी स्कालरशिप कैसे चेक करे UP Scholarship Kaise Check Kare 2021-2022
| pfms login portal , pfms scholarship 2022 , pfms full form , pfms login
यदि आप विद्यार्थी हैं तो आपको केंद्र अथवा राज्य सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की राशि जाती है तो आप उसका स्टेटसpfmsportalकी सहायता से चेक कर सकते हैंपी एफ एम एस एक ऐसा पोर्टल है जो सरकार व केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई कोई भी डायरेक्टर राशि की देखरेख करता है एवं अपने पोर्टल माध्यम से ऐसे स्टेटस की जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध कराता है
राज्य सरकार द्वारा कक्षा 9,‘10, 11, 12 वीं यूजी पीजी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप प्रदान करना है स्कॉलरशिप प्रदान करने का उद्देश्य आर्थिक रूप सेकमजोर छात्रों कोउनकी पढ़ाई में कोई रुकावट ना हो इसलिए राज्य सरकार को वित्तीय सहायता प्रदान करना है यह राज्य सरकार का कर्तव्य/जिम्मेदारी है जिनके माता-पिता उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं सरकार द्वारा हर साल लाखों प्रदेश के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जिससे उनकी पढ़ाई मैं कोई दिक्कत ना हो
यूपी स्कॉलरशिप
छात्रवृत्ति के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आए हैं या नहीं इसकी जानकारी आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर या अपने नजदीकीजन सेवा केंद्र पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है आप पता कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में आप की स्कॉलरशिप आई है या नहीं
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड नंबर,
- रजिस्ट्रेशन संख्या
- पासवर्ड नंबर
- जन्मतिथि
- हाई स्कूल का रोल नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- स्मार्ट फोन नंबर
केंद्र और राज्य दोनों सरकार के अपने-अपने छात्रवृत्ति पोर्टल है
उपयोगकर्ताओं को अपने छात्रवृत्ति की स्टेटस ऑनलाइन जांचने की अनुमति देते हैं
कुछ प्रमुख पोर्टलमैंnsp, up स्कॉलरशिप पोर्टल, गुजरात डिजिटल गुजरात, ई कल्याण बिहार, ई कल्याण झारखंड ,मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप पोर्टल और अन्य शामिल है और यदि आप 10बी,12 बी या ग्रेजुएटकर रहे हैं तो और आपने भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है तो आप स्कॉलरशिप चेक करने की वेबसाइट आधार कार्ड से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें यह जरूर खोज रहे जो आप इस पोस्ट में आगे जाने वाले हैंपी राज्य के छात्र 2021-22 के लिए यूपी स्कॉलरशिप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं जिससे स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी
पी एफ एम एस स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें
Pfms scholarship status check
- pfms scholarship status check करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा । pfms.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
- pfms.nic.in पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा ।
- pfms.nic.in scholarship status चेक करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर सीधा क्लिक करें\ आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है जो कुछ इस प्रकार से होता है
- बैंक नाम डालने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा, अपने बैंक अकाउंट नंबर को पुनः दर्ज करें ।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें |
- जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने pfms.nic.in scholarship status खुलकर आ जाएगा ।