CSC Digital Cadets Registration अब गाँव में मिलेगा नौकरी – सरकारी योजना – Digital Education Portal

CSC Digital Cadets Registration अब गाँव में मिलेगा नौकरी – सरकारी योजना – Digital Education Portal

कॉमन सर्विस सेंटर के सीईओ डॉ दिनेश कुमार त्यागी जी के द्वारा CSC के 11 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक योजना की शुरुआत की है इस अवसर पर CSC Digital Cadets Platform की शुरुआत की गई है इसमें Common Service Center डिजिटल कैडेट्स भर्ती के तहत ग्राम पंचायत में जितने भी रोजगार कैडेट्स को नियुक्त किया जाएगा

CSC Digital Cadets क्या है और इनका काम क्या रहेगा ?

जो भी क्रेडिट इस योजना से जुड़ना चाहता है उसका काम नारियों के घर तक सेवा पहुंचाना होगा सीएससी डिजिटल कैडेट्स सीएससी vle के अंतर्गत कार्य करने वाला कोई भी कैंडिडेट इस में भाग ले सकता है





CSC Digital Cadets

कौन बन सकता है CSC Digital Cadets ?

भारत का कोई भी नागरिक जो Digital Seva के कार्य के बारे में जानकारी रखता है या लोगों को डिजिटल बनाना चाहता है CSC Digital Cadets Recruitment के तहत अपना आवेदन नजदीकी Common Service Center के माध्यम से दे सकता है ।

सीएससी डिजिटल कैडेट्स योजना के उद्देश्य

CSC Digital Cadets Yojana को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है साथ ही CSC आज की तारीख में बहुत बड़ी संस्था बन चुकी है और इसकी पहुंच भारत के हर एक क्षेत्र में है । सीएससी की सेवा लेने के लिए लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर आना होता है लेकिन CSC अब Door step service में विश्वास कर रहा है क्योंकि अभी कोरोनावायरस जैसी महामारी भारत को अपने चपेट में ली हुई है । इस समस्या को देखते हुए और CSC के 11वें स्थापना दिवस (CSC Diwas) के शुभ अवसर पर CSC के सीईओ Dr. Dinesh Kumar Tyagi के द्वारा CSC Digital Cadets Scheme की शुरुआत की गई । इसका उद्देश्य ऐसे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है जो बेरोजगार है साथ ही CSC अब अपना पहचान Door step service Provider के रूप में भी विकसित करना चाहती है ।


सीएससी डिजिटल कैडेट्स के काम

सीएससी डिजिटल कैडेट्स के सेलेक्शन के बाद उनकी शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से उनको कार्य का वितरण किया जाएगा यानी जिस व्यक्ति के पास जितनी जानकारी है उसे उसी हिसाब से काम दिया जाएगा । यह काम देना और चयन की प्रक्रिया कॉमन सर्विस सेंटर संचालक पर ही निर्भर करता है , अगर किसी व्यक्ति को प्रोडक्ट बेचने का अनुभव है तो उसे बीमा का काम दिया जा सकता है इसी प्रकार से अगर कोई लेन देन करने में अच्छा है तो उसे Digipay का काम दिया जा सकता है ।

Salary and Incentive of CSC Digital Cadets

बता दें कि सीएससी सीईओ डॉ दिनेश कुमार त्यागी जी के द्वारा जब CSC Digital Cadets की शुरुआत की गई तो बताया गया कि CSC Digital Cadets की नियुक्ति उनके कार्य के आधार पर CSC VLE के द्वारा ही किया जाएगा साथ ही जो जितना कार्य करता है उसे उतना पैसा CSC VLE के द्वारा Incentive के रूप में दिया जाएगा । लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी से भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इन CSC Digital Cadets को CSC के द्वारा ₹1500 मासिक वेतन भी दिया जा सकता है । ( मासिक वेतन के ऊपर अभी कोई आधिकारिक बयान सीएससी के द्वारा नहीं दिया गया है )


सीएससी डिजिटल कैडेट्स बनने के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप उसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने पास के सीएससी सेंटर पर जाना होगा और उनके संचालक से आपको कहना होगा कि हमें अपना CSC Digital Cadets में नाम ऐड कर दो और उन्हें आपको बताना होगा कि हमें इस कार्य में इतने वर्ष का अनुभव है ध्यान रखें कि आपसी ऐसी बिल्ली के अंतर्गत कार्य करेंगे




Leave a Comment