Ayushman Bharat Health Account : अब आरोग्य सेतु ऐप से भी जनरेट कर सकते हैं आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

Unique Health ID: आरोग्य सेतु ऐप की मदद से जनरेट करें ‘यूनिक हेल्थ ID नंबर’, अब इस तरह देख सकेंगे अपना हेल्थ रिकॉर्ड

अब अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) के जरिए भी जेनेरेट कर सकते हैं. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने अपनी फ्लैगशिप स्कीम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) को आरोग्य सेतु के साथ मिलाने का ऐलान किया है. इससे आरोग्य सेतु यूजर्स आसानी से ABHA (Ayushman Bharat Health Account) नंबर जेनेरट कर सकेंगे. अब 21.4 करोड़ से अधिक आरोग्य सेतु यूजर्स 14 अंकों का यूनिक आभा नंबर ऐप के जरिए जेनेरेट कर सकेंगे.




अब आप अपने आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड का अकाउंट नंबर अपने द्वारा ही अपने मोबाइल से आरोग्य सेतु एप के जरिए बना सकते हो।(NHA) नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने अपनी प्लेसिंग आसमान भारत डिजिटल मिशन आरोग्य सेतु के साथ जोड़ने का ऐलान किया है इसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड का नंबर जनरेट कर सकते हो अब 21.4 करोड़ से अधिक आरोग्य सेतु यूनिक ऐप के जरिए निकाल सकते हैं

Ayushman Bharat Health Account

Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM) के तहत यूजर यूनिक आभा नंबर जेनेरट कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शंस, लैब रिपोर्ट्स, हॉस्पिटल रिकॉर्ड्स समेत अपने नए व पुराने मेडिकल रिकॉर्ड्स को लिंक करने में किया जा सकता है. ऑनलाइन तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं ली जा सकती हैं. इस इस एंट्री केशन से व्यक्ति अपने पर्सनल हेल्थ को कहीं से भी देख सकता है इसका लाभ बहुत ही आसानी से उठा सकता है


आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर को आसानी से कर सकते हैं जेनेरेट

  • आरोग्य सेतु एप के जरिए आधार नंबर को व्यक्ति स्वयं ही जनरेट कर सकता है इसमें व्यक्ति का नाम पता डेट ऑफ बर्थ जेंडर आदि जैसी जानकारी दी गई होगी। इस जानकारी को आप नहीं भरना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट अपने आधार कार्ड का ओटीपी डालकर के जनरेट कर सकते हो
  • बिना आधार के भी इस नंबर को जेनेरेट कर सकते हैं. इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
  • आभा नंबर को https://abdm.gov.in/ या आभा ऐप (https://play.google.com/store/apps/details?id=in.ndhm.phr) या आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ इंटीग्रेट ऐप्स पर जेनेरेट कर सकते हैं.

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर निकालना बहुत ही आसान हो गया है इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही आरोग्य सेतु एप के जरिए NHA के द्वारा जारी किए गए हैं इस अकाउंट नंबर को निकाल पाओगे आरोग्‍य सेतु ऐप के 21.4 करोड़ से ज्‍यादा यूजर्स हैं जो अपना ABHA नंबर जेनरेट कर पाएंगे। यह कवायद आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत हो रही है। ABDM के तहत, यूजर 14 अंकों का यूनिक ABHA नंबर जेनरेट कर सकता है। इस ABHA नंबर को अपने पुराने और नए मेडिकल रिकॉर्ड्स से लिंक कर सकते हैं। सारे रिकॉर्ड्स रजिस्‍टर्ड हेल्‍थ प्रफेशनल्‍स और हेल्‍थ सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ शेयर किए जा सकते हैं।

 




ABHA नैशनल डिजिटल हेल्‍थ ID कार्ड के फायदे

  • आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ अकाउंट में आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स- डॉक्‍टर्स के प्र‍िस्क्रिप्‍शन, लैब रिपोर्ट्स, हॉस्पिटल रिकॉर्ड्स वगैरह सेव कर सकते हैं।
  • अब आपको डॉक्टर से सलाह लेने के लिए सभी कागजों को नहीं लेकर के जाना होगा बस आपको इस आईडी कार्ड को दिखा कर करके अपना हेल्प सलाह ले सकते हो
  • एक तरह से यह डिजिटल हेल्‍थ रिकॉर्ड है जिसमें आपकी पर्सनल हेल्‍थ हिस्‍ट्री होगी।
  • किसी भी हेल्‍थ केयर सेंटर या डॉक्‍टर के जानकारी एक्‍सेस करने के लिए OTP की जरूरत होगी। मतलब बिना आपकी अनुमति के आपका मेडिकल डेटा कोई और एक्‍सेस नहीं कर सकेगा।
  • आप अपने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसमें एक यूनिक QR कोड होगा जिसे स्‍कैन करके OTP वेरिफकेशन के बाद सारे रिकॉर्ड्स देखे जा सकते हैं।

 

Leave a Comment