गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करें/ नई गाड़ी लेने से पहले गाड़ी के मालिक का पता करें

गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करें/ नई गाड़ी लेने से पहले गाड़ी के मालिक का पता करें /गाड़ी पर अभी तक कितने चालान हुए हैं

आपके मन में एक विचार आया होगा कि क्या हम गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं जी हां आज आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं कि किस प्रकार से आप उसके गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का और उसके पूरे एड्रेस का पता कैसे करें किसके नाम पर है  किसके नाम पर गाड़ी है उसका मालिक कौन है आपको पूरी जानकारी दी गई है आपके सामने कई ऐसे हादसे हुए होंगे जिसमें की गाड़ी वाली दुर्घटना हो गई है और वह गाड़ी लेकर फरार हो गया है उस गाड़ी का पता लगा पाओगे आपको इसलिए एक में पूरी जानकारी मिल जाएगी कि किस प्रकार से आपको गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता लगाना है/ 




इस प्रकार हम गाड़ी के नंबर से ऑनलाइन गाड़ी के मालिक की जानकारी हासिल कर सकते हैं। मोटर वेहिकल एक्ट में ये साफ़ साफ लिखा हुआ है की हर गाड़ी का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) होना आवश्यक है। हर एक गाड़ी का नंबर प्लेट अलग होता है ,गाड़ी के नंबर प्लेट से गाड़ी का सम्बन्ध किस जिले तथा किस राज्य से है यह पता लगाया जा सकता है। हर गाड़ी (वेहिकल) में नंबर प्लेट का होना अति आवश्यक है।






एसे पत करे मालिक को है गाड़ी का

आपको गाड़ी के मालिक का पता लगाने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा इसके लिए आपको प्ले स्टोर से वेहिकल ओनर डिटेल्स ऍप या एम् परिवहन की ऑफिसियल साइट parivahan.gov.in या mParivahan ऍप को डाउनलोड करना पड़ेगा ।आप इस एप्स के द्वारा ही पता लगा सकते हो अगर आप कोई पुरानी गाड़ी लेते हो तो आप उस गाड़ी केअसली मालिक का भी पता लगा सकते हो कि यह गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है क्या गाड़ी बेचने वाला हमें कोई धोखा तो नहीं दे रहा

आप ये पता कर पाओगे की गाड़ी का असली मालिक कौन है? या गाड़ी कहीं चोरी की तो नहीं है? या गाड़ी का चालान कितनी बार हुआ है? गाड़ी का मॉडल नंबर ,गाड़ी कितनी पुरानी है?यदि गाड़ी सही है, तो क्या इसका इंश्योरेंस हुआ है या नहीं ? इन सबके चलते परिवहन विभाग ने जनता की सहूलियत के लिए एक वेबसाइट parivahan.gov.in और मोबाइल ऐप mParivahan बनाया है ,जिसकी सहायता से आप इन सभी जानकारियों को आसानी से हासिल कर सकते हैं।




आप मोबाइल से भी ऐप डाउनलोड करके गाड़ी के नंबर की सहायता से गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एमपरिवहन ऐप को डाउनलोड करना होगा

  1. आपको सबसे पहले अपनी मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  2. प्ले स्टोर में आपको mParivahan ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  3. एमपरिवहन ऐप के खुलते ही इस ऐप के होम पेज में आपको तीन विकल्प मिलेंग – डैशबोर्ड ,आरसी डैशबोर्ड ,डीएल डैशबोर्ड।
  4. इन तीन विकल्पों में से आपको आरसी डैशबोर्ड में क्लिक करना होगा।
  5. आरसी डैशबोर्ड का चयन करते ही आपको जिस गाड़ी के बारे में डिटेल चाहिए उस गाड़ी का आर.सी संख्या (नंबर) डालना होगा।




Leave a Comment