लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्‍नातक परीक्षाओं के कार्यक्रम में क‍िया बदलाव, जानें क्‍या है नया शेड्यूल

Lucknow University News अब बीए बीएससी बीएससी गृहविज्ञान और बीकाम (तीसरे पांचवे सेमेस्टर) की परीक्षाएं 17 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक संचालित होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि ये परीक्षा कार्यक्रम फाइनल है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार स्नातक विषम सेमेस्टर दिसंबर-2021 की परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया। अब बीए, बीएससी, बीएससी गृहविज्ञान और बीकाम (तीसरे, पांचवे सेमेस्टर) की परीक्षाएं 17 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक संचालित होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि ये परीक्षा कार्यक्रम फाइनल है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा।

बीए तृतीय सेमेस्टर : 17, 18 जनवरी-फ्रंच/फंग्शनल संस्कृत, उर्दू, संस्कृत, पाली, 19 जनवरी-इकोनामिक्स, ज्योर्तिविज्ञान, लिंग्विस्टिक, पर्शियन, 20 जनवरी-फिलासफी, 21 जनवरी-इकोनामिक्स, ज्योर्तिविज्ञान, लिंग्विस्टिक, पर्शियन, 22 जनवरी-फिलासफी, 24-25 जनवरी-इंग्लिश, फंग्शनल इंग्लिश, बुद्विस्ट, 27 जनवरी-हिन्दी, फंग्शनल हिन्दी, 28 जनवरी-सोशल वर्क, सोशियोलाजी, 29 जनवरी-हिन्दी,फंग्शनल हिन्दी, 31 जनवरी-सोशल वर्क, सोशियोलाजी, एक फरवरी-एजुकेशन, सायकोलाजी, दो फरवरी-एआइएच, एमआइएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर, एरेबिक, तीन फरवरी- एजुकेशन, सायकोलाजी, चार फरवरी -एआइएच,एमआइएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर, अरेबिक, पांच व सात फरवरी-डिफेंस स्टडीज, पालिटिकल साइंस, टीटीएम, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, आठ व नौ फरवरी- जाग्रफी, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन। परीक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक।

बीए पांचवा सेमेस्टर : 17, 18, 19 जनवरी डिफेंस स्टडीज/पालिटिकल साइंस/टीटीएम, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 20, 21, 22 जनवरी-फ्रंच, फंग्शनल संस्कृत, उर्दू, संस्कृत, 24, 25, 27 जनवरी-जाग्रफी, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन, 28 जनवरी-इंग्लिश, फंग्शनल इंग्लिश, 29 जनवरी-फिलासफी, 31 जनवरी-इंग्लिश, फंग्शनल इंग्लिश, एक फरवरी-फिलासफी, दो फरवरी-इंग्लिश, फंग्शनल इंग्लिश, तीन फरवरी-फिलासफी, चार फरवरी-इकोनामिक्स, ज्योर्तिविज्ञान, लिंग्विस्टक, पर्शियन, पांच फरवरी-सोशल वर्क, सोशियोलाजी, सात फरवरी-इकोनामिक्स, ज्योर्तिविज्ञान, लिंग्विस्टिक, पर्शियन, आठ फरवरी-सोशल वर्क, सोशियोलाजी, नौ फरवरी-इकोनामिक्स, ज्योर्तिविज्ञान,लिंग्विस्टिक,पर्शियन, 10 फरवरी-सोशल वर्क, सोशियोलाजी, 11 फरवरी-एआइएच,एमआइएच,एशियन कल्चर, अरब कल्चर, अरेबिक, 12 फरवरी-हिन्दी, फंग्शनल हिन्दी, 14 फरवरी- एआइएच,एमआइएच,एशियन कल्चर, अरब कल्चर, अरेबिक, 16 फरवरी-हिन्दी, फंग्शनल हिन्दी, 17 फरवरी- एआइएच,एमआइएच,एशियन कल्चर, अरब कल्चर, अरेबिक, 18 फरवरी-हिन्दी,फंग्शनल हिन्दी, 19, 21,22 फरवरी-एजुकेशन, सायकोलाजी, परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक।

बीएससी तीसरा सेमेस्टर : 18 जनवरी-केमेस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स, 20 जनवरी-बाटनी, एस्ट्रोनामी, कंप्यूटर साइंस, 22 जनवरी-स्टैटिस्टिक्स, 25 जनवरी-फिजिक्स, 28 जनवरी एंथ्रोपोलोजी, 31 जनवरी-जियोलाजी, दो व चार फरवरी-मैथमैटिक्स, सात फरवरी-जूलाजी,जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स। परीक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक।बीएससी पांचवा सेमेस्टर : 17 व 19 जनवरी-बाटनी, कंप्यूटर साइंस, 21 जनवरी-कंप्यूटर साइंस, 24, व 27 जनवरी-जियोलाजी, 29 जनवरी व एक फरवरी-केमेस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स, तीन फरवरी-स्टैटिस्टिक्स, पांच व आठ फरवरी-फिजिक्स, एंथ्रोपोलोजी, जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स, 11 व 14 फरवरी-जूलाजी, मैथमैटिक्स, 17 फरवरी-मैथमैटिक्स। परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक।

बीकाम तीसरा सेमेस्टर : 27 जनवरी-बिजनेस फाइनेंस, 29 जनवरी-प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस आफ मार्केटिंग, एक फरवरी-स्टैटिस्टिकल मैथेड्स, तीन फरवरी-पब्लिक फाइनेंस, पांच फरवरी-सेलिंग एंड एडर्वटाइजिंग, आठ फरवरी-इंट्रोडक्शन आफ इंटरनेशनल बिजनेस। परीक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक।

बीकाम पांचवा सेमेस्टर : 28 जनवरी-गूड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी), 31 जनवरी-लेबर वेलफेयर ला, दो फरवरी-माइक्रो इकोनामिक्स, चार फरवरी-इंडियन इकोनामी, सात फरवरी-इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क फार बिजनेस, नौ फरवरी-बिजनेस आपरेशंस। परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक।

बीएससी होम साइंस तीसरा सेमेस्टर : 18 जनवरी- न्यूट्रिशन फार फैमिली बेसिक टायटेटिक्स, 20 जनवरी-एक्सटेंशन कंयूनिकेशन, 22 जनवरी-बेसिक आफ क्लाथिंग कंस्ट्रक्शन

बीएससी होम साइंस पांचवा सेमेस्टर : 17 जनवरी-कंयूनिटी न्यूट्रिशन, एडवांस टायटेटिक्स एंड क्लीनिकल न्यूट्रिशन, 19 जनवरी-थेरेप्यूटिक न्यूट्रिशन, क्वालिटी फूड प्रोडक्शन एंड पर्सनल मैनेजमेंट, 21 जनवरी-नान फार्मल एजुकेशन, अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, 24 जनवरी- स्कीम्स एंड प्रोग्रांस फार कंयूनिटी वेलफेयर, चिल्ड्रेन विथ स्पेशन नीड्स, 27 जनवरी-गारमेंट कंस्ट्रक्शन, 29 जनवरी-क्रिएटिव टेक्सटाइल क्राफ्ट आफ इंडिया।

Leave a Comment