UP Board Exam 2022 : 10वीं-12वीं का टाइम टेबल 30 दिसंबर को ?

UP Board Time Table 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (upmsp) 10वीं और 12वीं (UP Board 10th-12th exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख खत्म हो गई है. इस बार 10वीं और 12वीं (UP Board 10th-12th exam 2022) की परीक्षा के लिए लगभग 53 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशऩ किया है. हालांकि, यह संख्या पिछले वर्ष से तीन लाख कम है. पिछले वर्ष 55 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं (UP Board 10th-12th exam 2022) की परीक्षाएं 15 मार्च से आयोजित की जाएंगी. जबकि परीक्षाएं 5 अप्रैल तक खत्म करा ली जाएंगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान 30 दिसंबर को कर दिया जाएगा. 

सूत्र का यह भी कहना है कि बोर्ड अब 10वीं-12वीं (UP Board 10th-12th exam 2022) के टाइम टेबल जारी करने में देरी नहीं करेगा. क्योंकि शेड्यूल देर से जारी होने की वजह से छात्रों पर अधिक दबाव बढ़ता है और तैयारी बेहतर ढंग से नहीं कर पाते हैं. इसलिए बोर्ड द्वारा टाइम टेबल जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी गईं है. अगले सप्ताह तक टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा. 

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं ( UP Board 10th-12th exam 2022 ) की परीक्षा में नकल न हो, इसलिए बोर्ड की तरफ से इस बार मानकों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों को केंद्र नहीं बनाया गया है. वहीं, इस बार अति-संवेदनशील एग्जाम सेंटर्स की अलग से निगरानी की जाएगी. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा रीजनल बोर्ड है. यहां 10वीं-12वीं की परीक्षा हर वर्ष 50 लाख  या इससे ज्यादा छात्र देते हैं. यही वजह है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा कराना प्रशासन के लिए एक चुनौती बन जाता है.

Leave a Comment