Bihar board 10th exam date 2022 , Bihar Board 12th exam date 2022 , BSEB 12th exam date 2022 , BSEB 10th exam date 2022 , intermediate exam date 2022 Bihar board , 2022 board exam date BSEB
BSEB Board 10th 12th Exam Date : यदि आप 2022 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं तो आप लोगों के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा बोर्ड परीक्षा की तिथि ( BSEB Board 10th 12th Exam Date ) जारी कर दी गई है इस निर्धारित तिथि पर बोर्ड आपसे 10वीं (BSEB 10th exam date 2022) एवं 12वीं (BSEB 12th exam date 2022) की परीक्षा लेगा । ऐसे में आप अपने सभी विषयों का अच्छे से अभ्यास कर ले और परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं ।
BSEB Bihar Board Exam Date 2022 : Bihar School Examination Board (BSEB Board) के द्वारा मैट्रिक या क्लास दसवीं एवं इंटरमीडिएट यानी क्लास 12वीं के बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है जो February 17 एवं February 24 तक लिया जाएगा और BSEB Board 10th 12th Exam की शुरुआत February 1 एवं February 14 से की जाएगी ।
BSEB 10th, 12th Exam 2021:
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं, 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक, इंटर का टाइम टेबल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार परीक्षाएं क्रमशः 17 फरवरी और 1 फरवरी, 2022 से शुरू होंगी। अधिक विवरण और पूरा कार्यक्रम नीचे और आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in पर दिया गया है। बीएसईबी 10वीं, 12वीं डेट शीट 2022 में उल्लेख है कि परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक दोनों मैट्रिक, इंटर की परीक्षा होगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 डेटशीट ( Bihar Board Matic Exam Time Table 2022 )
17 फरवरी – गणित
18 फरवरी – विज्ञान
19 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी – अंग्रेजी
22 फरवरी – मातृभाषा (हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली)
23 फरवरी – द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी)
24 फरवरी – ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्क-त, अरबी, मैथिली, ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत)
BSEB 12th Practical Exam Date
BSEB 12th practical exam date के ऊपर बिहार बोर्ड से जानकारी मिली है जिसके अनुसार यह January 10 से January 20, 2022 के बीच ली जाएगी , वही BSEB 10th practical exam date के विषय में यह तिथि January 20 से January 22, 2022 तक निर्धारित की गई है ।
Bihar Board 12th Exam Shifts
BSEB Board 10th 12th से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दो Shifts में ली जाएगी जिसमें पहली Shift 9:30 AM सुबह से शुरू होकर 12:45 PM दोपहर तक एवं दूसरी Shift 1:45 PM दोपहर से शुरू होकर 5:00 PM बजे शाम तक होगी ।
BSEB Board 10th 12th Exam Time
बिहार बोर्ड के द्वारा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय एवं 15 मिनट अलग से दिया जाएगा। इस 15 मिनट के अतिरिक्त समय में छात्र पेपर को अच्छे से पढ़ कर और आंसर कैसे लिखना है इस 15 मिनट के अतिरिक्त समय में उन्हें आंसर देने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी वह आंसर अपने निश्चित समय जो 3 घंटे का मिला है उसी के भीतर लिख सकेंगे ।
Bihar Board 12th Exam Shifts
BSEB Board 10th 12th से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दो Shifts में ली जाएगी जिसमें पहली Shift 9:30 AM सुबह से शुरू होकर 12:45 PM दोपहर तक एवं दूसरी Shift 1:45 PM दोपहर से शुरू होकर 5:00 PM बजे शाम तक होगी ।
BSEB Board 10th 12th Exam Time
बिहार बोर्ड के द्वारा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय एवं 15 मिनट अलग से दिया जाएगा जिसमें वह अपने आप को परीक्षा के लिए तैयार कर सकेंगे । इस 15 मिनट के अतिरिक्त समय में छात्र पेपर को अच्छे से पढ़ कर और आंसर कैसे लिखना है इसके बारे में अपने अपने विचार करेंगे , इस 15 मिनट के अतिरिक्त समय में उन्हें आंसर देने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी वह आंसर अपने निश्चित समय जो 3 घंटे का मिला है उसी के भीतर लिख सकेंगे ।