नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बोर्ड 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण नोटिस ((UP Board Important Notice For Class 10th and 12th Students)) जारी किया है. इसके मुताबिक 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के अग्रिम पंजीकरण और कक्षा 10 व 12 के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि एक बार और बढ़ा दी गई है. वहीं, 10वीं और 12वीं (UP Board Class 10th and 12th) में रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ा दी गई है. अब ये छात्र 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, 2021 में कोरोना काल में बिना परीक्षा प्रोन्नत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को 2022 की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क शामिल होने का फिर मौका मिल गया है. 31 जुलाई को घोषित 2021 के 10वीं-12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं फिर से आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले बोर्ड की तरफ से 13 नवंबर को रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरने की तारीख 20 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई थी. आंकड़ों के मुताबिक 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक करीब 52 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.
इधर, सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बोर्ड की तरफ से अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का एलान दिसंबर में ही किया जाएगा. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे।