यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2021-22 | UP Ration Card List APL, BPL List

 

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2021-22 | UP Ration Card List APL, BPL List

UP Ration Card list 2021-22  BPL/APL , UP Ration Card apply 2021 22 | यूपी नई राशन कार्ड सूची 2021 , fcs.up.gov.in | fcs.up.gov.in , UP Ration Card online |

UP Ration Card: अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं और आप New राशन कार्ड (fcs.up.gov.in) के लिए आवेदन करना चाहते हैं या अगर आप राशन कार्ड संशोधन (UP Ration Card correction) करना चाहते हैं या फिर अगर आप UP Ration Card list 2021  देखना चाहते हैं या आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो यहां पर आपको पूरी जानकारी दी गई है कि किस प्रकार से आप अपना राशन कार्ड में नाम देख सकते हो और इस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो तो नीचे तक पूरा आर्टिकल पड़े हैं पूरी जानकारी मिल जाएगी

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2021 22 में अपना या अपने परिवार किसी के भी नाम को चेक करना चाहते हैं तो ऐसा आप राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाकर कर सकते हैं । fcs.up.gov.in से आप उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते हैंनीचे आपको पूरी जानकारी हिंदी में बताए गए आप बहुत ही आसानी से पढ़ कर के अपना राशन कार्ड में नाम देख सकते हो

 यूपी राशन कार्ड सूची । उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे खोजें ।

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है  अब  New UP Ration Card list 2021 22 जारी कर दी गई है अगर आप ने राशन कार्ड List में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था तो आप यह चेक कर सकते हैं कि 2021 में आपका नाम राशन कार्ड में जुड़ा है या नहीं ? या UP Ration Card list 2021 22 BPL/APL में आपके या आपके परिवार का नाम शामिल है या नहीं ? आप यह भी देख सकते हैं/

सरकार की विभाग NFSA के द्वारा हर साल राशन कार्ड लिस्ट BPL/APLजारी की जाती है, UP Ration Card list में बहुत सारे नए परिवारों के नाम जोड़े भी जाते हैं और कुछ परिवारों के राशन कार्ड में से नाम हटा दिए जाते हैं जो राशन कार्ड लेने के पात्र नहीं है। तो उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची चेक कर लेना चाहिए कि इस वर्ष आपका नाम राशन कार्ड list में आया है या नहीं ?

UP Ration Card List 2021 in Highlights

योजना का नाम यूपी राशन कार्ड लिस्ट
द्वारा लॉन्च किया गया  उत्तर प्रदेश सरकार
विभाग खाद्य और सुरक्षा विभाग
 राशन कार्ड सूची अब उपलब्ध है
लाभार्थी राज्य के सभी गरीब रियायती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना
लक्ष्य वर्ग राज्य सरकार योजना
सरकारी वेबसाइट यूपी राशन कार्ड
योजना का नाम https://fcs.up.gov.in

राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें । UP Ration Card List 2021 Name Check । fcs.up.gov.in ration लिस्ट देखे /

राशन कार्ड की सूची में नाम चेक करने के लिए आपको निचे आपको पूरी जानकारी बताई गई है ।

  • राशन कार्ड डाउनलोड करे के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in Food portal पर जाना होगा । जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
  •  वेबसाइट पर जाते ही आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा । जो आपको होम पेज नजर आ गायेगी  fcs.up.gov.in FSC Eligibility List देखने के लिए सीधा लिंक यहां पर क्लिक करें ↗
  •  अब आपके सामने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम NFSA की पात्रता सूची खुलकर आ जाएगी । जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिले का नाम दिखाई देगा ।
  •  सभी जिले का नाम आपके सामने आ जाएगा आप जिस भी जिले में रहते हो तो उस जिले की  राशन कार्ड list देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें जैसा यहां नीचे चित्र में गया है । 👇👇

  •  जिला का चयन करने के बाद आपके सामने टाउन या तहसील चयन करने को बोला जाएगा तो आप जिस भी टाउन या तहसील से बिलॉन्ग करते हैं उसका चयन करें और क्लिक करें । 👇👇

  •  अब आपके सामने राशन कार्ड की सूची दिखाई देगी लेकिन इससे पहले आपको अपने राशन कार्ड डीलर के नाम का चयन करना होगा यानी कि आपके राशन कार्ड की दुकान कौन सी है वह आपको चयन करना होगा । 👇👇
  • डीलर का चयन करते ही उस डीलर के अंतर्गत जितने भी Ration Card holder होते हैं उसका Name and Ration Card Number दिख जाता है इसमें से आपका नाम जहां पर हो इसे आप खोज ले। (लिस्ट अगर लंबी है तो नाम खोजने के लिए आप Control+F का सहारा ले सकते हैं ,इस ऑप्शन का उपयोग करते ही आपके सामने एक सर्च बॉक्स खुल जाएगा जिसमें आप अपना नाम डाल राशन कार्ड सूची में अपने नाम को चेक कर पाओगे ) ।

  • जहां पर राशन कार्ड नंबर लिखा होगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज में राशन कार्ड खुलकर आ जाएगी जिसे आप इसी वेबसाइट के माध्यम से Ration Card download भी कर सकोगे ।

UP New Ration Card List 2021 22 Check Online

टॉपिक उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना
सम्बंधित विभाग NFSA UP
राशन कार्ड के प्रकार ग्रामीण और शहरी अन्तोदय (AAY), पात्र गृहस्थी, APL, BPL,
केटेगरी राशन कार्ड

यूपी राशन कार्ड लिस्ट के लाभ

  • राज्य के लोग राशन कार्ड के ज़रिये ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है ।
  • राशन कार्ड का उपयोग अपनी पहचान के रूप में भी किया जा सकता है ।
  • इसके ज़रिये राज्य के
    गरीब लोग सरकार  द्वारा भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है ।
  • Uttar Pradesh Ration Card का उपयोग स्कूल में एडमिशन के समय भी इस्तेमाल कर सकते है ।
  • ये तीनो राशन कार्ड लोगों की आर्थिक स्थिति और आय के हिसाब से बनाये जाते हैं |
  • जिन लोगो ने यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है वो अपने कार्ड का स्टेटस अब घर बैठे ही नई राशन कार्ड सूची में देख सकते हैं |
  • BPL कार्ड धारको को सरकारी नौकरीयों में छूट दी जाती है और परिवार के बच्चों को स्कूलों में भी छात्रवृत्ति मिलती है ।

यूपी राशन कार्ड आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पुराना बिजली का बिल
  • गैस कनेक्शन

UP Ration Card लिस्ट में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आपकी राशन कार्ड में कुछ गलती है आपका नाम गलत है या आपके नाम की कोई स्पेलिंग गलत है और आप ठीक करना चाहते हो आप अपने राशन कार्ड में नाम जोड़ना चाहते हो तो आप यहां से इस डोकोमेंट के माध्यम से बहुत ही आसानी से आप अपना राशन कार्ड में संशोधन कर सकते हो आप अपना संशोधन ऑनलाइन भी कर सकती हो या आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी कर सकते हो

  • आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या ‘ ख ‘
  • यदि किसी का नाम जोड़ना है तो उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जो जानकारी गलत है उससे संबंधित सरकारी प्रमाण पत्र

 यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • राशन कार्ड में नाम देखने के लिए  सर्वप्रथम आपको खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको डाउनलोड फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
UP Ration Card List
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहा आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भर देनी  होगी ।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को संबंधित विभाग में सबमिट करना होगा।

उत्तर प्रदेश में जो भी व्यक्ति Ration Card holder होते हैं उन्हें राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम NFSA के तहत राशन और अनाज जैसे कि आटा ,चावल ,चीनी इत्यादि पर भारी छूट दी जाती है।

  1.  आटा :- ₹2 प्रति किलो
  2.  चावल :- ₹3 प्रति किलो
  3. चीनी :- ₹13.50 प्रति किलो

ग्रामीण क्षेत्र : पात्रता सूची से ये लोग बाहर होंगे :

  • आयकरदाता
  • वे परिवार जहाँ चारपहिया वाहन या टैक्टर, हारवेस्टर, एयरकंडीशन या जनरेटर होगा।
  • वे परिवार जिनके किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के
    स्वामित्व में पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि होगी।
  • ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस (Weapon License) या शस्त्र होंगे।

नगरीय क्षेत्र के ये राशन कार्ड धारक लिस्ट से होंगे बाहर

  1. आयकरदाता यानी इनकम टैक्स भरने वाले
  2. वे परिवार जिनके पास चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर या हारवेस्टर या एसी या पांच केवीए का जनरेटर होगा।
  3. ऐसे परिवार जिनका अपना 100 वर्गमीटर से अधिक कारपेट एरिया का आवासीय फ्लैट हो।
  4. ऐसे परिवार जिनका अपना 80 वर्गमीटर या उससे अधिक कारपेट एरिया का व्यावसायिक स्थान हो।
  5. ऐसे परिवार जिनके समस्य सदस्यों की आय तीन लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक हो।
  6. ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस (Weapon License) या शस्त्र हों।

आपका यूपी राशन कार्ड कौन सा है पात्र गृहस्थी या अन्तोदय राशन कार्ड?

Uttar Pradesh beneficiary Ration card list में नाम देखने से पहले यह सुनिश्चित करें की आपके राशन कार्ड का प्रकार क्या है |

  • पात्र गृहस्थी कार्ड होने पर पात्र व्यक्ति के घर में जितने लोग होंगे, उनके हिसाब से परिवार को राशन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • अन्तोदय राशन कार्ड अत्यधिक गरीब परिवारों का बनाया जाता है | ऐसे कार्ड धारकों को बहुत ही सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है

एक देश एक राशन कार्ड योजना रजिस्ट्रेशन: One Nation One Ration Card Apply Online

One Nation One Ration Card Online Form : एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी राज्य से पीडीएस राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे | इस बात की घोषणा केंद्रीय खाद्य मंत्री और सार्वजनिक वितरण मंत्री  रामविलास पासवान जी के द्वारा की गयी है| इस योजना के तहत देश के लोग किसी भी राज्य की पीडीएस की दुकान से अपने हिस्से का राशन लेने में पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहेंगे | One Nation One Ration Card 2021 22 देश के हर एक नागरिक को राहत पहुंचाएगी | इस योजना के शुरू होने से सभी नागरिको को काफी फायदा होगा |

Leave a Comment