कोरोना का टीकाकरण बढ़ाने के लिए टीका लगवाने पर ही राशन की दुकानों पर राशन मिलने की लागू कर दी गई शर्त ने असर दिखाया। यह शर्त लागू होने के बाद मुरादाबाद में जिला अस्पताल समेत कई टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राशन डीलरों की तरफ से कई लोगों को पहले टीका लगवाने के लिए अस्पताल जाने के लिए कहे जाने का असर टीकाकरण के प्रतिशत पर साफतौर से दिखाई दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपक वर्मा ने बताया कि सोमवार को जिले भर में 31 हजार 185 लोगों को टीका लगाया गया। पिछले हफ्ते रोजाना औसतन पंद्रह हजार लोगों ने निर्धारित केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाया था। टीकाकरण कराए बिना राशन लेने पहुंचे लोगों को राशन डीलरों की तरफ से मना कर दिए जाने का सबसे ज्यादा असर शहरी क्षेत्र के केंद्रों पर नजर आया। शहरी क्षेत्रों में कुल 7200 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। टीकाकरण के मामले में ताजपुर दूसरे नंबर पर रहा यहां 2338 लोगों ने टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपक वर्मा के मुताबिक सोमवार को जिले में कुल 283 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। सोमवार को हुए टीकाकरण के बाद जिले में पहली और दूसरी डोज को मिलाकर टीका लगवाने वाले लोगों की कुल संख्या इक्कीस लाख के पार पहुंच गई।