CBSE class 10th की परिक्षा शुरू, ICSE 12th की कल से शुरू होगी परीक्षा

CBSE -: 12वीं टर्म वन परीक्षा के बाद धनबाद में सीबीएसई 10वीं माइनर विषयों की परीक्षा शनिवार को शुरू हुई। दूसरे शहर समेत अन्य जगहों पर सीबीएसई की ओर से 10वीं माइनर विषय की परीक्षा 17 नवंबर को ही शुरू हो गई है। धनबाद में उक्त विषय के छात्र नहीं थे। शनिवार से धनबाद के छात्रों की परीक्षा शुरू हुई। वहीं आईसीएसई 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर वन परीक्षा सोमवार को शुरू होगी। डेढ़ घंटा की परीक्षा होगी। एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए टर्म वन परीक्षा 29 नवंबर को शुरू होगी। 10वीं छात्रों को एक घंटे की परीक्षा में एमसीक्यू प्रश्नों का जवाब देना है। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के प्राचार्य जीटी कैनेडी ने बताया कि काउंसिल के निर्देशानुसार परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। वहीं सीबीएसई के सिटी को-ऑडिनेटर सुमंत मिश्रा ने बताया कि माइनर विषय की परीक्षा शुरू हो गई है। 10वीं के मुख्य विषयों की फर्स्ट टर्म एग्जाम 30 नवंबर से तथा 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा तीन दिसंबर से शुरू होगी। धनबाद में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं में 11,202 व 12वीं की परीक्षा में 5200 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। सभी स्कूलों ने तैयारी शुरू कर दी है।
बोर्ड परीक्षा का दौर शुरू, 70,000 छात्र होंगे शामिल: सीबीएसई टर्म वन परीक्षा के साथ बोर्ड एग्जाम का दौर शुरू हो गया है। सीबीएसई, आईसीएसई व जैक बोर्ड में 10वीं व 12वीं कक्षा में 70 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। आईसीएसई की परीक्षाएं भी सोमवार से शुरू हो रही है। वहीं जैक बोर्ड ने दिसंबर में टर्म वन परीक्षा लेने की घोषणा की है। जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी होने की संभावना है। धनबाद में मैट्रिक के लिए 98 व इंटर परीक्षा के लिए 86 सेंटर बनाए गए हैं। दोनों परीक्षा में 52 हजार से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

Leave a Comment