MP Education News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) द्वारा सत्र 2020-21 का दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष पूरक परीक्षा 25 से 30 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 24 अक्टूबर तक आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। जिसकी विस्तृत समय सारिणी मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय पर समन्वय संस्था को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। साथ ही परीक्षा के संचालन एवं नकल पर अंकुश लगाने के लिए उचित पुलिस बल के साथ उड़नदस्ते तैनात करने के लिए भी प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।